ActressBiographies

पंजाब की कैटरीना कैफ …शहनाज गिल की कामयाबी का पूरा सफर जानिए | Shehnaaz Gill Biography in Hindi

Spread the love

शहनाज़ कौर गिल (Shehnaaz Kaur Gill) वो नाम जिसे बिग बॉस (Bigg Boss 13) की हिस्ट्री में हमेशा याद रखा जाएगा। एक ऐसी चुलबुली पंजाबी सिंगर जिसने टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में आकर पूरे देश का दिल जीत लिया। आज सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। शहनाज एक सिंगर, मॉडल, और एक्टर्स है। जोकि पंजाबी इंडस्ट्री में काम करती है। “मजे दी जत्ती” म्यूजिक वीडियो से उन्होंने इस लाइन में कदम रखा।

निजी जीवन (Shehnaaz Gill Personal Life)

शहनाज का जन्म 27 जनवरी 1993 को हुआ। वो चंडीगढ़ की एक मिडल क्लास फैमिली पंजाबी सिख परिवार से ताल्लुक रखती है। उसका एक भाई है जिसका नाम शहबाज़ बदेश है। शहनाज अपने परिवार के बहुत करीब है। और सोशल मीडिया पर भी उनके साथ फोटोज शेयर करती रहती है।

करियर (Shehnaaz Gill Career)

शहनाज ने पंजाब में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर धीरे धीरे वहां की फेमस एक्ट्रेस बन गई। साल 2015 में, वो पहली बार गुरविंदर बराड़ के पंजाबी म्यूजिक वीडियो शिव दी कीताब में नजर आई। इसके बाद वो यस बेबी, लाख लाह्नता, यारी जैसे कई म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं। लेकिन पहचान उन्हें कंवर चहल की म्यूजिक वीडियो “मजे दी जत्ती” से मिली। एक्टर होने के साथ साथ वो एक बहुत अच्छी सिंगर भी है। जिन्होंने कई पंजाबी गाने गाए हैं। 2019 में, उन्होंने फिल्म “काला शाह काला” के साथ अभिनय की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट थी।

फिर इसी साल शहनाज ने रियलिटी शो “बिग बॉस 13” में भाग लिया। शो के पहले दिन, उसने अपने मजाकिया स्वभाव और पंजाबी रवैये से सभी का ध्यान आकर्षित किया। शहनाज़ कौर गिल के लिए साल 2019 कई मायनों में काफी खास रहा। इसके साथ ही इसी साल बीतें साल ही शहनाज़ का वीडियो सॉन्ग वहम काफी हिट रही जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया तो वहीं उन्होने पंजाबी फिल्म काला शाह काला से फिल्मों में डेब्यू किया। जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई।

टीवी से मिली इंडस्ट्री में पहचान 

शहनाज़ कौर गिल पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम पहले से थीं लेकिन मेन स्ट्रीम इंडस्ट्री में उन्हे असल पहचान मिली है बिग बॉस से। बतौर कंटेस्टेंट वो बिग बॉस 13 में शामिल हुई और उन्होने अपनी अदाओं और शानदार खेल से न सिर्फ फैंस के दिल जीता बल्कि शो में भी खासी चर्चित हो गईं। शहनाज़ बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी कैमिस्ट्री को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहीं।

शहनाज़ गिल से जुड़े विवाद (Shehnaaz Gill Controversies)

शहनाज़ का नाम एक विवाद से भी जुड़ा है। उन्होंने पंजाब की ही सिंगर और एक्टर्स हिमांशी खुराना पर एक टिप्पणी की जिसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर तनातनी देखने को मिली थी। बता दें कि शहनाज़ ने हिमांशी खुराना के एक गाने “आई लाइक इट” को लेकर कई सारी उल्टी-सीधी बातें सोशल मीडिया पर कह दी थीं, जिसके चलते ही दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला था।

बॉयफ्रेंड (Shehnaaz Gill Affairs & Borfriend)

शहनाज अभी सिंगल है और किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रही है। फिलहाल वो अपना पूरा ध्यान अपने करियर और अपने काम पर लगा रही है। काफ़ी लोगों का कहना है की वो सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के काफी करीब हैं और उन्हें डेट भी कर रहीं हैं हालांकि दोनों ने इस बात को अभी सबके सामने स्वीकार नहीं किया है। बिग बॉस में भी दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया।

खास बातें (Some Facts About Shehnaaz Gill)

अमरिंदर गिल, सलमान खान और गिप्पी ग्रेवाल उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

नीरू बाजवा और किमी वर्मा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं।

वरिंदर बराड़ द्वारा जट लाइफ ठग लाइफ उनका पसंदीदा गाना है।

पिंक, रेड और येलो उसके पसंदीदा रंग हैं।

वॉलीबॉल उसका पसंदीदा खेल है।

दाल के साथ रुमाली रोटी उनका पसंदीदा भोजन है।

कैलिफोर्निया उसका पसंदीदा गंतव्य है।

डांसिंग, सिंगिंग और ट्रैवलिंग उनके पसंदीदा शौक हैं।

उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री की कैटरीना कैफ के रूप में जाना जाता है।

हमेशा एक अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखने वाली वह अपने स्कूल के हर कार्यक्रम में हिस्सा लेती थी।

2015 में, उसने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया।

वह पंजाबी उद्योग में काफी लोकप्रिय हैं और उन्हें कई अन्य लोगों के अलावा यस बेबी, लख लाहंता, यारी सहित कई संगीत वीडियो में दिखाया गया है।

कंवर चहल की विशेषता वाले संगीत वीडियो “मजे दी जत्ती” में दिखाई देने के बाद 2016 में वह सुर्खियों में आईं।

केवल एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि वह एक गायिका भी हैं और उन्होंने सरपंच, बरबरी आदि जैसे गीत गाए हैं।

उन्होंने 2019 में सरगुन मेहता, बिन्नू ढिल्लों और जॉर्डन संधू जैसे अभिनेताओं के साथ पंजाबी फिल्म “काला शाह काला” से अभिनय की शुरुआत की।

अभिनेत्री को शानदार कारों का बहुत शौक है और अक्सर उनके साथ पोज़ करना पसंद करती है।

शहनाज की व्यक्तिगत जानकारी (Shehnaz Biodata)

Shehnaz Gill Bio/Wiki
रियल नाम (Full Name) Shehnaz Gill
निक नाम (Nickname) Sana, Shehnaz Gill, Shehnaz Kaur Gill
जन्म (Date Of Birth) 27 January 1993
आयु (Age) 30 Years (In 2023)
जन्म स्थान (Birth Place) Beas, Amritsar, India
पेशा (Occupation) Model, Actress, Singer
राष्ट्रीयता (Nationality) Indian
होमटाउन (Home Town) Beas, Amritsar, India
जाति (CASTE) Jatt
Zodiac Sign Aquarius(‎कुम्भ राशि)
Religion Sikhism
Present Address Chandigarh, India
Hobbies Dancing, Acting, Singing
Father Santokh Singh Sukh
Mother Parminder Kaur
Brother Shehbaz Badesha

 

Also Read:

Movie Review | Dream Girl 2 – A failed Attempt

Follow us on: Twitter, Instagram, Facebook, YouTube

Facebook Comments Box